Posts

Showing posts from 2020

क्या लॉक डाउन काफी है और काफी है तो कब तक? आज विश्व की ये हालत देखके बहुत दुःख होता है।

Image
कल यानि 11 अप्रैल 2020 को पूरे विश्व में 6095 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मृत्यु हो गयी लेकिन पड़ोस के बेफिक्रे नौजवान युवक पुलिस के एक नाके को पार करने में अपनी सफलता मानते हैं। हमारी शिक्षा का आधार न जाने कहाँ शिफ्ट हो गया है। एक देश का प्रधान मंत्री बहुत ही साधारण शब्दों में छोटी सी अपील करता है कि इस संकट के क्षणों में लॉक डाउन का पालन करो। अपने घर रहो। हमसे इतना भी नहीं होता। चीन अपने वहां कोरोना को कथित रूप से फैलाकर रोक लेता है और हम तारीफ के पुल बांध देते हैं ? आनंद विहार दिल्ली बस स्टैंड पर हुई भीड़।  क्या सबको अचानक गांव के घर पहुँचने की जरुरत थी ? भारत के सामने सिर्फ कोरोना एक समस्या नहीं है। उसके सामने इससे भी बड़ी समस्या है हमारे कुछ लोगों की सोच बहुत ही छोटी है। कुछ लोग यहाँ सरकारी नियमो और निर्देशों को तोडना अपना अधिकार समझते हैं। किसी को अपनी राजनीती चमकानी है। किसी को लॉक डाउन की घोषना  के बाद भी धार्मिक कार्यक्रम के लिए हजारो लोग इकट्ठे करने है। किसी को छुट्टियां मनानी हैं। किसी को जन्मदिन मनाना होता है सैकड़ो लोगो को बुलाकर। सच तो यह है कि कुछ...

इन कोरोना दिनों का लाभ कैसे लें?

Image
कोरोना के राष्ट्रीय स्तर लॉक-डाउन के तहत इस कठिन समय का लाभ कैसे उठाया जाए? इन दिनों यह इतना डरावना है कि हर बार जब मैं समाचार देखता हूं, तो मैं कोरोना वायरस, मृत्यु, भय, सावधानियां, रोकथाम, घबराहट, कोविड -19, लॉक-डाउन , आदि को कई बार सुनता हूं। आज जब मैं यह लिखता हूं, तो मेरा वास्तव में मतलब होता है कि आप इनमें से कुछ शब्द जरूर सुनेंगे भले ही आप अपने टीवी पर कभी भी सिर्फ पांच मिनट के लिए ही न्यूज चैनल स्विच करें। दुनिया एक कठिन दौर से गुजर रही है। यहां तक ​​कि संयुक्त राज्य अमेरिका, इटली और फ्रांस जैसे विश्व स्तर पर अच्छी तरह से विकसित राष्ट्र इससे बुरी तरह से प्रभावित हैं। मैं देखता हूं कि उन देशो में भी हर 24 घंटे में हजारों लोग मर रहे हैं। इससे  न सिर्फ जन जीवन का नुकसान हुआ है बल्कि अर्थव्यवस्था अपने निचले स्तरों पर जरूर जा रही है। कोविड -19 लॉकडाउन के तहत सोशल डिस्टैन्सिंग सामाजिक दूरियों के मानदंडों को पूरा करने के लिए लोग कतार में खड़े हो जाते हैं चित्र साभार: WKRG.com अब बात यह है कि इस स्थिति को कैसे संभा...

How to take advantage of these Corona days?

Image
How to take advantage of these tough times under Corona National Lock-down? Its so scary these days that every time when i see news, I just hear Corona virus, deaths, fear, precautions, prevention, panic, covid-19, lock-down, etc multiple times. When i write this, I really mean it. You will definitely hear some of these words even if you switch on your TV anytime even just for five minutes. The world is moving through a tough phase. Even the globally known well developed nations like USA, Italy and France are badly affected. I see thousands of people getting died every 24 hours. Its not just a loss of lives but economy is going to be definitely to its bottom levels. People queue up for getting supplies following social distancing norms under Covid-19 lockdown Image Credit: WKRG.com Now the thing is how to handle this situation and take advantage of these Corona days. I work in IT Sector. So at least whole IT sector globally and almost all digitally powered industries and i...

Total Pageviews